¡Sorpréndeme!

Lucknow News: यूपी में मदरसों का हो रहा सर्वे, नदवा कॉलेज में पहुंची टीम | UP News

2022-09-15 8,149 Dailymotion



#lucknownews #madarsasurvey #nadwacollege
यूपी भर में मदरसों का सर्वे जारी है। गुरुवार को सर्वे टीम लखनऊ के नदवा कॉलेज में पहुंची। नदवा कॉलेज देश के बड़े मदरसों में शुमार है। प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे फंडिंग समेत 11 बिंदुओं के आधार पर किया जा रहा है। सर्वे कर रही टीमों को 15 अक्तूबर तक अपना सर्वे पूरा करना है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी 25 अक्तूबर तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।